मऊ: अपराध जगत से अर्जित संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, मुख्तार अंसारी के करीबी सहयोगी अफजाल अहमद की लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी गई है। यह कार्रवाई मऊ और गाजीपुर सीमा पर स्थित नेवादा पठानपुरा गाँव में की गई।
यह भी पढ़ें: पोखरण के 26 साल बाद भारत से परमाणु पाबंदी हटाएगा अमेरिका, पाक को झटका
जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्रा के आदेश पर गैंगस्टर ऐक्ट के तहत की गई इस कुर्की में कोतवाली, दक्षिण टोला और सरायलखंसी थाने की पुलिस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कुर्की की प्रक्रिया कासमाबाद के तहसीलदार कौशल चौधरी की मौजूदगी में हुई, जिसमें तीन थानों की फोर्स ने कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें: एयर इंडिया फ्लाइट का एक इंजन बीच हवा में बंद हो गया...करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, 150 यात्री थे सवार
हाल ही में, अफजाल अहमद के विरुद्ध दक्षिण टोला थाने में कई धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई न केवल अपराध के खिलाफ प्रशासन की सख्ती को दर्शाती है, बल्कि अपराधियों की अवैध संपत्तियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का भी हिस्सा है। प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, जो जनहित और समाज की शांति को भंग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में शिकायतों का सुना निपटारा, अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश
No comments:
Post a Comment