Latest News

Friday, January 10, 2025

ऑपरेशन चक्रव्यूह को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार, एसीपी सारनाथ ने थानाध्यक्ष के साथ संदहा चौराहे पर सुरक्षा का लिया जायजा

वाराणसी: महाकुंभ पर्व को देखते हुए आपरेशन चक्रव्यूह के तहत सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस टीम द्वारा संदहा चौराहे पर अंतर्जनपदीय, अंतर्राज्यीय वाहनो की चेकिंग की गई। 



इस दौरान संदहा चौराहे पर एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी, एसीपी विजय प्रताप सिंह और चौबेपुर थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा मय पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहे और बाहर से आने वाली गाड़ियों की जांच की गई। साथ ही एसीपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि एसीपी सारनाथ के आदेश पर शासन के द्वारा इस ऑपरेशन में किसी गाड़ी का चालान नहीं काटा जाएगा।


एसीपी डॉ० अंतुल अंजान त्रिपाठी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ को देखते हुए प्रशासन सुरक्षा को लेकर पुरी तरह से मुस्तैद है आपरेशन चक्रव्यूह के तहत बाहरी जनपदों एंव अंतर्जनपदीय आने जाने वाले सभी वाहनो की जांच की जा रही है, क्षेत्र के सभी थानों पर बाहर से आने वाले वाहनों की जांच के लिए जरूरी सभी चौराहों पर पुलिस तैनात कर दी गई है एवं अग्रिम आदेश तक सुरक्षा को लेकर आपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस इसी तरह मुस्तैद रहेगी।

No comments:

Post a Comment