Latest News

Sunday, January 5, 2025

पुलिस कमिश्नर ने मेयर अशोक तिवारी के साथ महाकुंभ-2025 के लिए श्री काल भैरव मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल ने महापौर अशोक तिवारी के साथ महाकुम्भ-2025 के आयोजन के दृष्टिगत श्री काल भैरव मंदिर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन और सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। निरीक्षण के दौरान आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास मार्ग बनाने की योजना की पुष्टि की। उन्होंने भीड़ प्रबंधन के लिए आवश्यक वैरिकेडिंग के अलावा रास्ते में स्थित दुकानदारों से अतिक्रमण करने की अपील की।


यह भी पढ़ें: 9 दिवसीय श्री मार्कण्डेय महापुराण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ- प्रकाश जायसवाल

इसके अलावा, श्रद्धालुओं और पर्यटकों के मार्गदर्शन के लिए पर्यटक पुलिस चौकी स्थापित की गई है। आयुक्त ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को सख्त निगरानी रखने और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश कुमार पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली प्रज्ञा पाठक, सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध धनन्जय मिश्र और अन्य संबंधित थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने 33वीं स्व. रणंजय सिंह स्मृति उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का किया शुभारंभ

महाकुम्भ-2025 के सफल आयोजन के लिए इन व्यवस्थाओं का पालन सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है, ताकि श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित और सुगम अनुभव मिल सके।

यह भी पढ़ें: जन समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लेते हुए करें निस्तारण-डीएम

No comments:

Post a Comment