वाराणसी: पुलिस ने एक सफल अभियान के तहत एक व्यक्ति को 428 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 2 जनवरी 2025 को फूलपुर थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन और अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई, जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें: शराब पीने से मना किया तो भड़के युवक ने भाजपा विधायक पर किया फायरिंग, बाल-बाल बचे
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान खुर्शीद उर्फ लाला (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ग्राम बरही नेवादा का निवासी है। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के बाद उसे जंगलपुर पुल के पास से पकड़ा गया। पुलिस ने इस सम्बन्ध में मामला दर्ज करते हुए आरोपित पर एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/20 के तहत कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें: नए साल के पहले दिन लखनऊ के होटल में 5 महिलाओं की हत्या, युवक ने चार बहनों और मां को ब्लेड से काटा
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसे पैरों में दिक्कत के कारण अन्य किसी काम में कठिनाई होती है, इसलिए वह गांजा बेचने का काम करता था। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 67 पुड़िया में गांजा और 450 रुपये की राशि भी बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें: बदायूं में ई-रिक्शा चालक ने आत्मदाह का किया प्रयास, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल
इस अभियान में शामिल पुलिस टीम में उ0नि0 रविप्रकाश सिंह, उ0नि0 प्रशिक्षु रितेश कुमार, हे0का0 दिवाकर गुप्ता, और का0 अमित कुमार पुष्कर शामिल रहे। पुलिस विभाग की यह कार्रवाई यह संकेत करती है कि वह अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त है और अपराधियों को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है।
यह भी पढ़ें: महापौर ने पुलिस प्रशासन को सौंपा निःशुल्क 6 गोल्फ कार्ट
No comments:
Post a Comment