वाराणसी: केंद्रीय कारागार में नई सुबह संस्था द्वारा कारागार स्थित चिकित्सालय हेतु ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्टेबलाइजर के साथ प्रदान किया गया तथा ओवरसीज बैंक चितईपुर शाखा के सहयोग से कैदियों को कंबल वितरित किया गया। आर के मिश्रा वरिष्ठ अधीक्षक केंद्रीय कारागार वाराणसी की ओर से कारापाल व चिकित्सा अधिकारी ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व स्टेबलाइजर ग्रहण किया.
यह भी पढ़ें: सोनी कुमारी और गुलशन अब टीबी मरीजों की करेंगी काउंसलिंग, रोग से जल्द ठीक होने का देंगी टिप्स
इस अवसर पर नई सुबह संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अजय तिवारी ने कहा कि नई सुबह संस्था कैदियों के कल्याण व मानसिक स्वास्थ्य के उत्थान हेतू सक्रिय सहयोग प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहेगी। केंद्रीय कारागार के कारापाल अखिलेश कुमार ने इस अवसर पर कहा की कैदी जेल में अनेक रचनात्मक कार्य कर रहें है जिसके लिए सामाजिक संस्थाओं के सहयोग की जरुरत है।
यह भी पढ़ें: देशभर में HMPV वायरस के मामले बढ़कर 6 हुए, चेन्नई में भी दो बच्चे हुए संक्रमण का शिकार
कारागार चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक सिंह ने कहा की बंदी जनों के मानसिक स्वास्थ्य हेतु बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डॉ मनोज तिवारी, ओवरसीज बैंक चितईपुर शाखा के मैनेजर धर्मेंद्र सिंह, कारापाल वीरेंद्र वर्मा, आईसीटीसी केंद्रीय कारागार के परामर्शदाता अरविंद सिंह, नई सुबह संस्था के संबंध में अनुराग तिवारी, एल टी अखिलेश कुमार उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: पकड़ा गया मुन्नाभाई, पुलिस कर रही पूछताछ, ग्रुप डी की परीक्षा देने पहुंचा था सॉल्वर
No comments:
Post a Comment