नईदिल्ली: केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल सेंटर से इमरजेंसी लैंडिंग के लिए क्लीयरेंस मिलने तक एयर इंडिया की फ्लाइट ने बेंगलुरु शहर का चक्कर लगाया. करीब एक घंटे बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग हुई.
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में शिकायतों का सुना निपटारा, अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश
बेंगलुरु से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट का एक इंजन हवा में बंद हो जाने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. प्लेन में क्रू मेंबर्स समेत 150 यात्री सवार थे. सूत्रों के मुताबिक फ्लाइट नंबर AI2820 ने रविवार शाम करीब 7 बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. बीच हवा में प्लेन के एक इंजन ने काम करना बंद कर दिया. सूत्रों ने बताया कि पायलट ने केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट को इमरजेंसी मैसेज भेजा.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय कारागार चिकित्सालय को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व मरीज को कंबल प्रदान किया गया
केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल सेंटर से इमरजेंसी लैंडिंग के लिए क्लीयरेंस मिलने तक एयर इंडिया की फ्लाइट ने बेंगलुरु शहर का चक्कर लगाया. करीब एक घंटे बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग हुई. केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया, 'यह घटना 5 जनवरी की है. मेरे पास तकनीकी विवरण नहीं है, लेकिन फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी.' अधिकारी ने यह भी कहा कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित थे.
यह भी पढ़ें: सोनी कुमारी और गुलशन अब टीबी मरीजों की करेंगी काउंसलिंग, रोग से जल्द ठीक होने का देंगी टिप्स
No comments:
Post a Comment