लखनऊ: नए साल के पहले ही दिन राजधानी लखनऊ के नाका स्थित होटल शरणजीत में एक ही परिवार की पांच महिलाओं की हत्या से सनसनी फ़ैल गई. जानकारी के मुताबिक आगरा का रहने वाला परिवार होटल में रुका था. पुलिस के मुताबिक अरशद नाम के युवक ने अपनी मां और चार बहनों की ब्लेड से काटकर हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने अरशद को हिरासत में लेकर पूछतछ कर रही है. अभी हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है.
यह भी पढ़ें: बदायूं में ई-रिक्शा चालक ने आत्मदाह का किया प्रयास, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल
पुलिस के मुताबिक अरशद ने ही अपनी मां असमा, और बहनों अलशिया (19), रहमीन (18), अक्सा(16) और आलिया (9) की हत्या की. पुलिस के मुताबिक पारिवारिक कलह के चलते अरशद ने की मां और बहनों को मौत के घाट उतार दिया. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने सबूत जुटाए हैं. अरशद ने अपना गुनाह तो कबूल लिया है, लेकिन वह बीच-बीच में अपने बयान बदल रहा है.
यह भी पढ़ें: महापौर ने पुलिस प्रशासन को सौंपा निःशुल्क 6 गोल्फ कार्ट
आगरा का रहने वाला है परिवार
डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह-सुबह नाका पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल शरणजीत के एक कमरे पांच महिलाओं की हत्या कर दी गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से अरशद नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. परिवार आगरा का रहने वाला है. मौके से ब्लेड बरामद हुआ है. आरोपी अरशद ने अपना गुनाह कबूल किया है. फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है.
यह भी पढ़ें: बिजली के निजीकरण के विरोध में बनारस के बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर मानव श्रृंखला बना कर काला दिवस मनाया
30 दिसंबर को लखनऊ घूमने पहुंचा था परिवार
जानकारी के मुताबिक परिवार 30 दिसंबर को लखनऊ घूमने आया था. 31 दिसंबर की रात जब पूरा शहर और देश नए साल के जश्न में डूबा था तो युवक अरशद ने पहले अपनी मां और फिर चार बहनों की ब्लेड से काटकर हत्या कर दी. अभी तक की पूछताछ में युवक ने पारिवारिक कलह को वजह बताया है. लेकिन पुलिस हत्यारोपी अरशद से पूछतछ में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: डबल इंजन सरकार उ0प्र0 को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री
No comments:
Post a Comment