Latest News

Monday, January 6, 2025

महाकुंभ में पहुंची एनएसजी, ब्लैककैट कमांडोज ने संभाला मोर्चा, आतंकी मंसूूबों को करेंगी नाकाम

प्रयागराज: महाकुंभ मेले में आतंकी मंसूबों को नाकाम करने के लिए नेशनल सिक्योरिटी गार्ड(एनएसजी) ने मोर्चा संभाल लिया है। देश की सर्वोच्च काउंटर टेररिज्म एजेंसी के 200 ब्लैककैट कमांडो मेले में तैनात होंगे। इनमें से 50-50 सदस्यीय दो टीमों ने मेले में पहुंचकर मोर्चा संभाल भी लिया है। यह टीमें दो हेलीकॉप्टरों से पहुंची हैं जिन्होंने मेले में निगहबानी भी शुरू कर दी है। महाकुंभ को लेकर मिली आतंकी धमकी को देखते हुए सुरक्षा संबंधी अन्य इंतजामों के साथ-साथ इस बार आतंकी गतिविधियों को नाकाम करने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं।


यह भी पढ़ें: कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ा रही चांदा पुलिस, कड़ाके की ठंड में डीएम कार्यालय पहुंचा सिपाही!

इसी के तहत इस बार मेले में विशेष रूप से एनएसजी की भी चार टीमें तैनात किए जाने का निर्णय लिया गया है। इन चार टीमों में से प्रत्येक में 50-50 ब्लैककैट कमांडो शामिल होंगे। यह कमांडो आतंकी वारदातों से निपटने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित हैं। इनमें से दो टीमों ने मेले में पहुंचकर मोर्चा भी संभाल लिया है। यह दो टीमें हेलीकॉप्टर से पहुंची हैं। अफसरों ने बताया कि एनएसजी की टीमें अपना चॉपर साथ लेकर चलती हैं। एनएसजी कमांडो की एक विशेषता यह भी है कि वह बिना हथियार के भी दुश्मन को मार गिराने में सक्षम होते हैं। मेले में तैनात होने वाले एनएसजी कमांडो एंटी ड्रोन अभियान के साथ-साथ रात में चलने वाले काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन को भी आसानी से अंजाम दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मदनपुरा के मंदिर में पूजा-पाठ की अनुमति न मिलने पर महिलाओं ने शंखनाद कर जताया विरोध

के-9 स्क्वॉड भी होगा शामिल

मेले में इस बार एनएसजी कमांडाेज का के-9 दस्ता भी तैनात होगा। अफसरों ने बताया कि यह दस्ता दोहरी विशेषता रखता है। दुश्मन पर हमला करने के साथ-साथ इस दस्ते को इंप्रूवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस(आईईडी) का पता लगाकर उसे कुछ ही क्षणों में निष्क्रिय करने में भी महरात हासिल है। यह दस्ता विस्फोट के बाद के विश्लेषण के लिए भी विशेष रूप से प्रशिक्षित होता है।

यह भी पढ़ें: BHU में एक ओर विदाई समारोह तो दूसरी ओर छात्रों का विरोध प्रदर्शन, तगड़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था

No comments:

Post a Comment