Latest News

Monday, January 6, 2025

पकड़ा गया मुन्नाभाई, पुलिस कर रही पूछताछ, ग्रुप डी की परीक्षा देने पहुंचा था सॉल्वर

वाराणसी: लमही के देवा महिला महाविद्यालय में NTA एजेंसी के द्वारा High court of judicature at Allahabad The uttar Pradesh civil court staff centralized recruitment 2024-2025 group D का सेन्टर था। परीक्षा के दौरान परीक्षा एजेंसी द्वारा सत्यापन करने के दौरान एक संदिग्ध जो परीक्षा देने आया था जब उसके आई डी को मिलाया गया तो प्रवेश पत्र तथा आई०डी० के रुप में उसके पास मौजूद पैन कार्ड का मिलान किया गया तो प्रवेश पत्र पर भी ओम पाण्डेय पिता का नाम चन्द्रवली पाण्डेय अंकित है किन्तु प्रवेश पत्र पर दो व्यक्तियो का फोटो लगा हुआ पाया गया और अधिक स्पष्टता के लिए परीक्षाथी से आधार कार्ड मांगा गया तो देने से इंकार करते हुए बताया कि मेरे पास आधार कार्ड नहीं है और आधार नं0 भी नहीं याद है।


यह भी पढ़ें: महाकुंभ में पहुंची एनएसजी, ब्लैककैट कमांडोज ने संभाला मोर्चा, आतंकी मंसूूबों को करेंगी नाकाम

जब उससे कड़ाई से पूछ-ताछ हुई तो अपना नाम शुभम कुमार पुत्र जय किशोर सिंह निवासी ग्राम ढाई बीघा थाना नरहट जिला नेवादा बिहार बताया। उसने कहा कि ओम पाण्डेय  ने  दस हजार रुपये दिए तथा अपने स्थान पर परीक्षा देने के लिए तैयार किया था। परीक्षा देने के बाद और रुपये देने की बात हुई थी। फिर शुभम ने बताया कि उसने और ओम पाण्डेय ने मिलकर पैन कार्ड में छेड़ छाड़ कर उसपर ओम पाण्डेय का नाम कर दिया। फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर परीक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ा रही चांदा पुलिस, कड़ाके की ठंड में डीएम कार्यालय पहुंचा सिपाही!

No comments:

Post a Comment