वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा अपने मातहत अधिकारियों के साथ ऋषि माण्डवी जोन के अन्तर्गत नव विस्तारित क्षेत्रों में चिन्हित नगर निगम की भूमियों पर किये जा रहे बैरेकेटिंग का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें: कुम्भ मेले में सनातन धर्म को सरल भाषा में समझने का अनमोल अवसर!
सबसे पहले नगर आयुक्त ऋषि माण्डवी जोन हेतु जोनल कार्यालय बनाये जाने हेतु भूमि का निरीक्षण किया, निरीक्षण में कंदवा तालाब के पास उपलब्ध नगर निगम की सरकारी भूमि उपयुक्त पाया गया, जिस पर जोन कार्यालय का प्रस्ताव तैयार किये जाने हेतु मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया।
यह भी पढ़ें: मकर संक्रांति पर महाकुंभ-2025 के लिए वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण
उसके बाद नगर आयुक्त के द्वारा कंदवा में नगर निगम की भूमि पर सुरक्षा के दृष्टिगत किये जा रहे बैरेकेटिंग का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त के द्वारा सुसुवाहीं में नगर निगम की चिन्हित तालाब और पोखरे पर की जा रही बैरेकेटिंग का निरीक्षण किया गया।
यह भी पढ़ें: कक्षा-8 तक के स्कूल बंद; DM ने 18 जनवरी तक सभी बोर्ड के स्कूल बंद करने के दिए निर्देश, शिक्षक आएंगे स्कूल
उसके पश्चात नगर आयुक्त के द्वारा डाफी में तालाब की बैरेकेटिंग की निरीक्षण किया। वहीं डाफी में डूडा के माध्यम से बन रहे सड़क का निरीक्षण किया गया तथा मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि सड़क की गुणवत्ता मानक के अनुरूप होनी चाहिये। निरीक्षण के समय मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह, क्षेत्रीय पार्षद सुरेश कुमार उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: सूबेदार सिंह सेवा ट्रस्ट द्वारा 1000 कंबल का वितरण हुआ
No comments:
Post a Comment