Latest News

Friday, January 24, 2025

नगर आयुक्त ने किया दुर्गाकुंड तालाब एवं शिवपुर स्थित कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण

वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा शिवपुर स्थित कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन कैंपस का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पड़े हुए मलबे को हटाए जाने, कैंपस के अंदर सूखे हुए पौधे के स्थान पर ट्री गार्ड व्यवस्थित रूप से लगाते हुए दूसरा पौधा लगाए जाने, वाहनों की धुलाई हेतु प्लेटफॉर्म का निर्माण एवं बोरिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए। 


यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर नगर निगम ने लगाया स्वच्छता स्टाल

उसके पश्चात नगर आयुक्त द्वारा दुर्गाकुंड तालाब के Welspun michigan Engineers कंपनी द्वारा आधुनिक तरीके से कराए जा रहे दुर्गाकुंड तालाब का सफाई व्यवस्था के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में तालाब में किए जा रहे सौंदर्यीकरण को मानक के अनुरूप कराए जाने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें: प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ एसीएमओ एवं डिप्टी सीएमओ सप्ताह में 3 दिन 2 घंटे ओपीडी में देखेंगे मरीज

निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता नगर निगम, महाप्रबंधक जलकल, अनिल यादव सहायक नगर आयुक्त एवं Welspun michigan Engineers कंपनी मौके पर उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सीएमओ कार्यालय से निकली जन-जागरूकता रैली

No comments:

Post a Comment