Latest News

Saturday, January 4, 2025

नगर आयुक्त ने नव विस्तारित क्षेत्रों का किया वृहद निरीक्षण

वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा पूर्वान्ह नगर निगम सीमा क्षेत्र में सम्मिलित नव विस्तारित क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा की गयी सरकारी भूमियों पर की जा रही बैरेकेटिंग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। नगर निगम द्वारा पूर्व में नव विस्तारित क्षेत्रों में सरकारी भूमियों का चिन्हांकन किया गया है, जिस पर नगर निगम द्वारा बैरेकेटिंग करते हुये बोर्ड लगाये जाने की कार्यवाही की जा रही है। 


यह भी पढ़ें: चौबेपुर पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

नगर आयुक्त द्वारा किये जा रहे कार्यो का दान्दूपुर, रसूलगढ़, संदहा, आशापुर, पैगम्बरपुर, नवलपुर एवं गोलगड्डा क्षेत्रों में निरीक्षण किया गया, जहॉ पाया गया कि बैरेकेटिंग का कार्य किया जा रहा है। नगर आयुक्त द्वारा मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि इन भूमियों पर जनहित के दृष्टिगत कार्ययोजना तैयार करें, जिससे उसका निर्माण कराकर नागरिकों को लाभ प्राप्त कराया जा सके। 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान RAW के नाम से कांप रहा? भारत के मोस्ट् वांटेड आतंकियों का चुन-चुनकर हो रहा सफाया

नगर आयुक्त द्वारा रसूलगढ़ एवं सरसावॉ में स्थित पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में नगर आयुक्त द्वारा मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि सरसावॉ पंचायत घर को सफाई चौकी एवं सामान्य विभाग की चौकी स्थापित कराने हेतु निर्माण करायें। उसके बाद नगर आयुक्त के द्वारा नव विस्तारित क्षेत्रों में बन रहे पॉच सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण किया तथा उसकी गुणवत्ता का भी परीक्षण किया गया तथा निर्देशित किया गया कि सभी सार्वजनिक शौचालय मानक के अनुरूप समय से पूर्ण कराया जाय। निरीक्षण के समय सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, सामान्य विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व सम्बन्धित ठेकेदार उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में चली तबादला एक्सप्रेस, IPS सरवणन टी० को काशी और नीतू कादयान वरूणा जोन के ADCP

No comments:

Post a Comment