लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हरदोई में 6 बच्चों की मां कथित तौर पर एक भिखारी के साथ भाग गई. महिला अपने बच्चों और पति को छोड़कर गई है. जिस भिखारी के साथ महिला भागी है वह उसके घर पर भीख मांगने आता था और हाथ देखकर भविष्य भी बताता था. इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया. महिला के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी भिखारी के साथ फरार होने के साथ-साथ घर में रखे पैसे भी लेकर चली गई है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दोनों की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: डिजिटल रिकॉर्ड भी होंगे सबूत, 31 मार्च तक सभी कमिश्नरेट में लागू होंगे नए कानून
पूरा मामला हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां 36 साल की एक महिला को घर पर भीख मांगने आने वाले भिखारी से प्यार हो गया. आखिर में उसी के साथ फरार हो गई. महिला के भागने के बाद उसके पति ने पुलिस में केस दर्ज कराया और पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई. अब पुलिस भिखारी की तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़ें: चश्मे में कैमरा लगाकर ले रहा था राम मंदिर की फोटो, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि हरपालपुर कोतवाली में राजू द्वारा अपने पत्नी के ऊपर यह आरोप लगाया गया था कि वह नन्हे पंडित के साथ घर छोड़कर चली है जिसमे पुलिस द्वारा नन्हे पंडित के ऊपर मु.अ.स. 5/25 धरा 87 बी.एन.एस. मुकदमा भ किया गया. लेकिन जब राजू की पत्नी को इस बात का पता चला तो उनकी पत्नी हरपालपुर थाने पर आकर बताया गया की पति राजू द्वारा उनके साथ मारपीट और गली गलौज से तंग आकर अपने रिश्तेदार के यहा फर्रुखाबाद चली गयी थी साथ ही राजू की पत्नी ने कहा की किसी के साथ चले जाने की खबर निराधार है.
No comments:
Post a Comment