वाराणसी: महापौर अशोक कुमार तिवारी ने आगामी कुंभ के दौरान बाबा विश्वनाथ के दर्शन हेतु आने वाले कमजोर एवं अशक्त व्यक्तियों की सुविधा हेतु पुलिस प्रशासन को नगर निगम वाराणसी की ओर से निःशुल्क 6 गोल्फ कार्ट भेंट किया।
यह भी पढ़ें: बिजली के निजीकरण के विरोध में बनारस के बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर मानव श्रृंखला बना कर काला दिवस मनाया
यह गोल्फ कार्ट चौक थानाध्यक्ष के देख रेख में मैदागिन से गोदौलिया तक प्रतिदिन नियमित रूप से चलाया जाएगा। यह गोल्फ कार्ट निःशुल्क चलाया जाएगा, किसी भी यात्री को कोई किराया देय नहीं होगा। यह गोल्फ कार्ट प्रदूषण रहित है।
यह भी पढ़ें: डबल इंजन सरकार उ0प्र0 को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री
मौके पर उपस्थित डीसीपी काशी गौरव वंशवाल ने आश्वस्त किया कि पूरी सुरक्षा के साथ इसका संचालन किया जाएगा। इस अवसर पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, डीसीपी काशी गौरव वंशवाल, थानाध्यक्ष चौक, मंडल अध्यक्ष गोपाल जी, क्षेत्रीय पार्षद संजय केशरी, अतुल पांडेय, मनीष तिवारी एवं अन्य नागरिक उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने किया आश्रय गृह का औचक निरीक्षण
No comments:
Post a Comment