Latest News

Monday, January 13, 2025

महाकुंभ में चंदौली से भी चली बसे विधायक सुशील सिंह ने दिखायी हरी झंडी

चंदौली: रविवार को विकास भवन चंदौली के पास से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों को विधायक सुशील सिंह ने महाकुंभ में श्रद्धांलुओं को शामिल होने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


यह भी पढ़ें: हरदोई में महिला सिपाहियों को ब्लैकमेल करने वाला सिपाही निलंबित

 उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ महाकुम्भ में संगम में स्नान के लिए श्रद्धालुओं को आने जाने के लिए हर जनपद से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसे चलाई हैं। 

यह भी पढ़ें: गंगा नदी में एक ही परिवार के चार लोग डूबे... दो की मौत, एक की तलाश जारी

एआरएम चंदौली उमाशंकर त्रिपाठी ने कहां कि माघ मेला तक रोज बसें चंदौली से प्रयागराज जायेगी यह बस सैयदराजा-चंदौली -गोधना मोड होते हुए प्रयागराज को जाएगी।

यह भी पढ़ें: चमत्कार करने के करीब इसरो; 'हैंडशेक' के लिए तीन मीटर करीब आए दोनों सैटेलाइट, अब डॉकिंग की तैयारी

No comments:

Post a Comment