प्रतापगढ़: जिले में अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए प्रतापगढ़ पुलिस ने एक विशेष अभियान 'लंगड़ा ऑपरेशन' चलाया, जिसमें पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने न केवल चेकिंग की, बल्कि बदमाशों के साथ मुठभेड़ भी की।
यह भी पढ़ें: ऑटो चालक की आपत्ति पर डीएम ने दिया सम्मान, गणतंत्र दिवस पर करेंगे ध्वजारोहण
मुठभेड़ के दौरान, एक बदमाश सुफियान उर्फ पुच्ची के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान उसके साथी बदमाश को भी पुलिस ने पकड़ लिया। घायल बदमाश को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गंभीर आपराधिक इतिहास
सुफियान उर्फ पुच्ची के खिलाफ लूट, डकैती और हत्या के प्रयास सहित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, उसके साथी बदमाश गुलशाद उर्फ गुलजार पर भी चोरी और हत्या के प्रयास के 6 मामले दर्ज हैं।
अवैध हथियार और बरामदगी
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं। इसके अलावा, ट्रक चोरी करने के बाद बचे 15,000 रुपये भी पुलिस ने जब्त किए।
यह भी पढ़ें: मुठभेड़ में ढेर हुआ 50 हजार का इनामी नईम बाबा, एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या में था आरोपित
थाना क्षेत्र की जानकारी
यह पूरा घटनाक्रम आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के तेलियानी मोड़ के पास हुआ। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिलेगी और अपराधियों के मन में भय पैदा होगा। प्रतापगढ़ पुलिस की इस मुहिम को लोगों ने सकारात्मक रूप में लिया है और उम्मीद जताई है कि इससे अपराधियों के खिलाफ सख्ती बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें: चिरईगांव विकास खंड में लगा आरओ महीनों से खराब है, फरियादी पानी के लिए परेशान
No comments:
Post a Comment