Latest News

Thursday, January 23, 2025

उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण

वाराणसी: दिनांक 23/01/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा सेंट्रल जेल रोड पर स्थित विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान फुटपाथ पर पेवर ब्लॉक कार्य, पार्किंग, वेंडिंग और अन्य प्रचलित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी तथा कार्यों को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गये और कार्यों में देरी होने पर अर्थदंड की कार्यवाही करने की चेतावनी दी।


यह भी पढ़ें: मजार के सामने अवैध निर्माण, वीडीए ने किया सील

इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष द्वारा अतुलानंद चौराहे से हरहुआ तक चल रहे मीडियन प्लांटेशन कार्य का भी निरीक्षण किया गया. उन्होंने पौधारोपण को और अधिक सुंदरता से पूरा करने के निर्देश दिए ताकि शहर की हरियाली और सौंदर्य में वृद्धि हो सके।

यह भी पढ़ें: नगर निगम ने कार्यदायी संस्था स्मार्ट सिटी पर कसा शिकंजा, मेयर ने 31 तक दिया एक्सटेंशन

साथ ही उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने कहा कि वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा, जिससे शहर में बेहतर सड़क व्यवस्था और पर्यावरणीय सौंदर्य को सुनिश्चित किया जा सके।

यह भी पढ़ें: वाराणसी नगर निगम जारी करेगा 50 करोड़ रुपये का बांड, 58 करोड़ रुपये से सिगरा और कबीरचौरा में बनेंगे कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स

No comments:

Post a Comment