वाराणसी: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महाकुंभ-2025 की तैयारी के तहत, डॉ. एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट वाराणसी, और एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी वाराणसी ने गोदौलिया चौराहा से दशाश्वमेध घाट तक सुरक्षा व्यवस्था का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें: कक्षा-8 तक के स्कूल बंद; DM ने 18 जनवरी तक सभी बोर्ड के स्कूल बंद करने के दिए निर्देश, शिक्षक आएंगे स्कूल
इस निरीक्षण का उद्देश्य स्नानार्थियों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ को सुगम और सुरक्षित रूप से संभालना था। अधिकारियों ने घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: सूबेदार सिंह सेवा ट्रस्ट द्वारा 1000 कंबल का वितरण हुआ
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त, काशी सर्वणन टी. और सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध भी उपस्थित रहे। उन्होंने भीड़ प्रबंधन के उपायों पर चर्चा की और आवश्यक कदम उठाने की बात कही। इस अवसर पर डॉ. चन्नप्पा ने कहा, "हमारा प्रमुख लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि श्रद्धालु और पर्यटक महाकुंभ के इस महत्वपूर्ण अवसर पर पूरी सुरक्षा और सुगमता के साथ अपने धार्मिक कर्तव्यों का पालन करें।"
यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: पहले शाही स्नान में 3.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
मकर संक्रांति के इस औसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा की गई यह पहल बेहद महत्वपूर्ण है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: बिजली के निजीकरण के विरोध में बनारस के सभी उपकेंद्रों के कर्मचारियों का काली पट्टी बांधने का अभियान रहेगा जारी
No comments:
Post a Comment