Latest News

Saturday, January 04, 2025

9 दिवसीय श्री मार्कण्डेय महापुराण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ- प्रकाश जायसवाल

वाराणसी: श्रीकाशीनाथ जगदंबा ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य प्रकाश जायसवाल जी ने बताया कि आचार्य बलराम पांडे जी के नेतृत्व में गुरुदेव तुलसीदास जी महाराज जी के द्वारा रामाकांत नगर कालोनी स्थित भागवत तिराहा पर सन् 2012 से प्रतिवर्ष सामूहिक जन कल्याणर्थ हेतु यज्ञ का संचालन होता आ रहा हैं उसी कडी में इस वर्ष श्री मार्कंडेय महापुराण ज्ञान यज्ञ गुरुदेव जी चित्रकूट धाम के द्वारा हजारों महिलाएं,पुरुष एवं काशी की जनता प्रतिदिन भगवत कथा का रसपान कर सुख की अनुभूति करते है।


यह भी पढ़ें: मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने 33वीं स्व. रणंजय सिंह स्मृति उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का किया शुभारंभ

संस्थापक आचार्य बलराम पांडे ने बताया कि जगत जननी जगदंबा परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद और दया स्वरूप कृपा से यज्ञ समापन में होने वालें अग्नि मंथन द्वारा हवन कुंड में अग्नि प्रचलित की जाती है। ट्रस्ट के गुरु प्रसाद जायसवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष कलश यात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया जाता हैं और समापन में हज़ारों की संख्या में दूर दराज से आए हुऐ भक्त गढ़ प्रसाद ग्रहण करते हैं ट्रस्टी अनुपम पांडे ने बताया कि लगातार 12 साल से चल रहे इस भागवत कथा में पुरी काशी की जनता का सहयोग और आस्था जुडी हुई है सभी के सहयोग से कथा का आयोजन निरंतर हर साल होता रहेगा. 

यह भी पढ़ें: जन समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लेते हुए करें निस्तारण-डीएम

जिसमें प्रमुख रूप से आयोजकों में कल्लू सिंह, अनुपम पांडे, प्रमोद पाठक, सिद्धनाथ शर्मा (पार्षद) विनयकांत मिश्रा, राजेश मिश्रा, मनीष गुप्ता (पार्षद), निरंजन सिंह, राजू विश्वकर्मा, विजय श्रीवास्तव,विनोद श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, अशोक यादव,नंदलाल जायसवाल, उमेश श्रीवास्तव, सानू राय, बिनु श्रीवास्तव कैलाश यादव प्रिंस राय खगोलन (पार्षद),सोहनलाल चौरसिया, संदीप शुक्ला, अजय अग्रहरि (एडवोकेट) धर्मदेव, घनश्याम पांडे, अशोक मिश्रा, राजकुमार पटेल, श्रीनिवास पाठक सहित तमाम लोगो के सहयोग से होता हैं.

यह भी पढ़ें: नगर आयुक्त ने नव विस्तारित क्षेत्रों का किया वृहद निरीक्षण

No comments:

Post a Comment