- भीड़ प्रबन्धन, सुरक्षा, यातायात एवं सुगम दर्शन हेतु की गयी व्यवस्थाओं का किया गया निरीक्षण।
- श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के दृष्टिगत मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग कर प्रवेश व निकास हेतु बनाये जायेंगे अलग-अलग मार्ग।
- श्रद्धालुओं की सुविधाओं के दृष्टिगत स्नान घाट, मंदिर मार्ग, बैगेज काउण्टर व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों हेतु दृश्यमान स्थानों पर लगाये जायें साइन बोर्ड।
- कैण्ट रेलवे स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया, होल्डिंग एरिया, पार्किंग एवं यात्रियों की सुविधाओं हेतु की गई व्यवस्थाओं का किया गया निरीक्षण।
- कैण्ट रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबन्धन हेतु आवश्यक प्रबन्ध समय से सुनिश्चित कराने के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश।
वाराणसी: दिनांक 11.01.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत मण्डलायुक्त वाराणसी कौशल राज शर्मा एवं जिलाधिकारी वाराणसी एस0 राजलिंगम संग श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण कर श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन व सुरक्षा व्यवस्था हेतु की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश एवं निकास हेतु अलग-अलग मार्ग बनाये जाने, आवश्यकतानुसार मजबूत बैरिकेडिंग किये जाने व मार्ग में स्थित दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण न किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को सतर्कता बरतने व सुदृढ़ यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने 100 बसों को दी हरी झंडी, महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आवागमन में होगी सुविधा
तदोपरान्त पुलिस आयुक्त द्वारा कैण्ट रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया गया एवं महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत आने वाले श्रद्धालुओं/यात्रियों/पर्यटकों की सुविधाओं एवं सुरक्षा के दृष्टिगत किये गये प्रबन्धों का निरीक्षण किया गया। इसी दौरान पुलिस आयुक्त द्वारा आने वाले यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत बनाये गये यात्री विश्राम कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। कैण्ट स्टेशन पर भ्रमण कर भीड़ प्रबन्धन हेतु आवश्यक प्रबन्ध समय से सुनिश्चित किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारीयों को निर्देशित किया गया।
यह भी पढ़ें: बदलते मौसम में इन्फ्लूएंजा संक्रमण से रहें सतर्क, करें बचाव- सीएमओ
भ्रमण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस0 चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा सूर्यकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस उपायुक्त सुरक्षा ममता रानी चौधरी, सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा अमित श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: आगरा पुलिस की झूठी रिपोर्ट पर हाईकोर्ट का कड़ा एक्शन, चार पुलिसकर्मी निलंबित
No comments:
Post a Comment