Latest News

Wednesday, January 1, 2025

बिजली के निजीकरण के विरोध में बनारस के बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर मानव श्रृंखला बना कर काला दिवस मनाया

वाराणसी: विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र के आह्वान पर आज साल के पहले दिन बिजली कर्मचारियों ने बिजली के निजीकरण के विरोध में वाराणसी सहित पूरे प्रदेश में काली पट्टी बांध कर काला दिवस मनाया। बिजली कर्मचारियों ने भोजनावकाश में मानव श्रृंखला बनाकर निजीकरण के विरोध में अपनी एकजुटता का परिचय दिया और बिजली के निजीकरण के विरोध में अपना मंतव्य बता दिया कि किसी भी कीमत पर व्यापक जनविरोधी नीतियों का बिजलीकर्मी समर्थन नही करेंगे और जन उपयोगी सेक्टरों के सरकारीकरण हेतु हमेशा अगली पंक्ति में खड़े रहेंगे। 05 जनवरी को प्रयागराज में बिजली पंचायत आयोजित की गयी है। 


यह भी पढ़ें: डबल इंजन सरकार उ0प्र0 को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री

नये वर्ष के पहले दिन बिजली कर्मचारियों ने उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों के विरोध में पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक एवं पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक का सामाजिक बहिष्कार किया और कोई भी बिजली कर्मी इन्हें नव वर्ष की बधाई देने नहीं गया।

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने किया आश्रय गृह का औचक निरीक्षण

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के निर्णय के विरोध में समस्त ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारियों, संविदा कर्मियों और अभियन्ताओं ने आज काला दिवस मनाया। इस दौरान बनारस के हजारों बिजली कर्मचारियों ने विभिन्न जगहों पर काली पट्टी बांध कर दिन भर काम किया। बिजली कर्मियों ने भोजनावकाश में कार्यालय के बाहर आकर काली पट्टी बांधे हुए मानव श्रृंखला बनाकर अपनी एकजुटता दिखाई। राजधानी लखनऊ में शक्तिभवन मुख्यालय पर सैकड़ों बिजली कर्मियों ने बड़ी मानव श्रृंखला बनायी। इसी प्रकार मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्यालय पर भी बिजली कर्मियों ने मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध दर्ज किया।

यह भी पढ़ें: सेवानिवृत्त एक प्रक्रिया है, परिवार व दोस्तों के साथ अपने अनुभवों को साझा करें- पुलिस आयुक्त

वाराणसी, आगरा, मेरठ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, आजमगढ़, बस्ती, देवीपाटन, अयोध्या, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद, संभल, पारीछा, हरदुआगंज, सीतापुर, झांसी, बांदा में बड़ी संख्या में बिजली कर्मियों ने काली पट्टी बांधे हुए मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध दर्ज किया साथ ही पदाधिकारियो  ने बताया कि निजीकरण के विरोध में व्यापक जनजागरण अभियान के तहत 05 जनवरी को प्रयागराज में बिजली पंचायत आयोजित की गयी है।

यह भी पढ़ें: सेवानिवृत्त एक प्रक्रिया है, परिवार व दोस्तों के साथ अपने अनुभवों को साझा करें- पुलिस आयुक्त

No comments:

Post a Comment