Latest News

Thursday, January 23, 2025

मजार के सामने अवैध निर्माण, वीडीए ने किया सील

वाराणसी: विकास प्राधिकरण में बुधवार की शाम दशाश्वमेध जोन में तीन निर्माण कार्य रोक दिए। तीनों निर्माण बिना नक्शे के हो रहा था। रेशम कटरा के पीछे, शिवपुरवा में मकान का निर्माण बिना नक्शे के हो रहा था। दशाश्वमेध चौक थाना के समीप मजार के सामने वीडीए से नक्शा पास कराए बिना हो रहे बेसमेंट के निर्माण को भी रोक दिया गया। तीनों निर्माण कार्य को रोकने के बाद वीडीए ने उसे सील कर दिया।


यह भी पढ़ें: नगर निगम ने कार्यदायी संस्था स्मार्ट सिटी पर कसा शिकंजा, मेयर ने 31 तक दिया एक्सटेंशन

जोनल अधिकारी गायब, मांगा स्पष्टीकरण

विकास प्राधिकरण (वीडीए) के सभागार में डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक से जोनल अधिकारी, जेई और फील्ड वर्क सुपरवाइजर गायब थे। तीनों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

यह भी पढ़ें: वाराणसी नगर निगम जारी करेगा 50 करोड़ रुपये का बांड, 58 करोड़ रुपये से सिगरा और कबीरचौरा में बनेंगे कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स

बेसमेंट में हो सिर्फ पार्किंग

सचिव ने कहा कि नगर में सभी बेसमेंट खाली कराकर पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। शहर में हो रहे अनियोजित विकास और अवैध प्लाटिंग का चिन्हांकन कर नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होती रहे। आईजीआरएस पर निगेटिव फीडबैक आने पर सचिव ने नाराजगी जताई। कहा कि अधिकारी-कर्मचारी अपने कार्यों में पूर्णतः तत्परता और गंभीरता दिखाएं, अन्यथा प्रतिकूल दृष्टिकोण अपनाया जाएगा। समीक्षा बैठक में अपर सचिव परमानंद यादव समेत अन्य थे।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में जुलूस के दौरान मारपीट और तोड़फोड़ में 50 के खिलाफ केस, दुकानदार को बैट-डंडे से पीटा

No comments:

Post a Comment