Latest News

Sunday, January 12, 2025

गंगा नदी में एक ही परिवार के चार लोग डूबे... दो की मौत, एक की तलाश जारी

कौशांबी: गंगा नदी में नहाते समय एक ही परिवार के चार लोग डूब गए. इस हादसे में दो लोगों को बचा लिया गया. मगर, इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, आज एक रिटायर्ड फौजी का शव गंगा में तैरता हुआ मिला. मृतक फौजी का बेटा अभी लापता है, जिसकी तलाश के लिए लखनऊ एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया है.


यह भी पढ़ें: चमत्कार करने के करीब इसरो; 'हैंडशेक' के लिए तीन मीटर करीब आए दोनों सैटेलाइट, अब डॉकिंग की तैयारी

घटना 6 जनवरी को कड़ाधाम के बाजार घाट पर हुई थी. नगर पंचायत दारानगर निवासी जेके मिश्रा अपने पिता के शुद्धि कार्यक्रम के लिए परिजनों के साथ गंगा बाजार घाट गए थे. गंगा नदी में नहाते समय अचानक जेके मिश्रा, उनके बेटे शिकार मिश्रा, भाई रिटायर्ड फौजी जय जनार्दन और बेटा छोटू मिश्रा डूबने लगे. एक दूसरे को बचाने के प्रयास में सभी गहरे पानी में चले गए.

यह भी पढ़ें: पुत्र को पिता ने सुसाइड नोट भेज किया आत्महत्या

आनन-फानन में किसी तरह आसपास रहने वाले लोगों ने जेके मिश्रा और बेटे शिकार मिश्रा को बाहर निकाला, लेकिन डॉक्टरों ने जेके मिश्रा को मृत घोषित कर दिया. लेकिन उनके भाई रिटायर्ड फौजी जय जनार्दन और उनका बेटा छोटू मिश्रा गंगा नदी में डूब गए. स्थानीय पुलिस और गोताखोरों की मदद से दोनों लापता व्यक्तियों की तलाश की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ-2025 के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मंडलायुक्त और जिलाधिकारी के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर और कैंट रेलवे स्टेशन का दौरा किया

इतना ही नहीं उन्हें खोजने के लिए लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई. जहां एसडीआरएफ की टीम ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. वहीं, आज बाजार घाट पर रिटायर्ड फौजी (जय जनार्दन) का शव तैरता हुआ मिला. उसका बेटा छोटू अभी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने 100 बसों को दी हरी झंडी, महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आवागमन में होगी सुविधा

मामले में पुलिस ने कही ये बात

मामले में डीएसपी अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि सोमवार को गंगा में नहाते समय एक दूसरे को बचाने के प्रयास में चार लोग डूब गए थे. जिसमें एक व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया गया था. एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. दो लोग लापता थे, जिसमें एक का शव आज मिल गया है और दूसरे की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने 100 बसों को दी हरी झंडी, महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आवागमन में होगी सुविधा

No comments:

Post a Comment