Latest News

Saturday, January 11, 2025

पुत्र को पिता ने सुसाइड नोट भेज किया आत्महत्या

वाराणसी: तुलसी घाट पर एक व्यक्ति का शव मिला है। मृतक व्यक्ति का नाम श्रीनिवास मूर्ति और उम्र 65 वर्ष बताई जा रही है। जो नेहरु कालोनी वेलरी कर्नाटका के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वाराणसी में वह बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने आये थे। पुलिस को इसकी सूचना तब मिली, जब सिद्धार्थ नाम के व्यक्ति ने अपने पिता के गायब होने की सूचना दी।


यह भी पढ़ें: महाकुंभ-2025 के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मंडलायुक्त और जिलाधिकारी के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर और कैंट रेलवे स्टेशन का दौरा किया

पुत्र को पिता ने भेजा था सुसाइड नोट

पुलिस ने बताया कि जब मोबाइल नंबर का लोकेशन ट्रेस किया गया तो वह अस्सी घाट मिला। इसके बाद पुलिस छानबीन में जुटी है। पुलिस ने होटल की भी तलाशी ली। तो वहां पता चला कि जिस होटल में वह रुके थे, वहां ताला लगा हुआ था। पुलिस ने जब उनके लड़के को इसकी सूचना दी, तो उसने बताया कि पिता ने एक सुसाइड नोट भी भेजा है। जिसमें उसने लिखा है कि अब मैं गंगा में अपना शरीर त्यागना चाहता हूं।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने 100 बसों को दी हरी झंडी, महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आवागमन में होगी सुविधा

No comments:

Post a Comment