वाराणसी: शहर के प्रमुख चौराहों पर वाहनों की किराया सूची लगाई जाएगी। वहीं वाहनों के अंदर भी इसे लगाया जाएगा। ऐसे में अब वाहन चालक राहगीरों से मनमाना किराये की वसूली नहीं कर पाएंगे। अपर जिलाधिकारी (नगर) ने सड़क सुरक्षा समिति की मीटिंग में यह निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में आतंकी धमकी देने वाला 11वीं का छात्र गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि आटो चालक, वाहन चालक यूनियन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर प्रमुख चौराहों और आटो, ई-रिक्शा के अंदर किराया सूची लगाई जाएगी। खासतौर से प्रमुख मंदिरों और पर्यटन स्थलों की किराया सूची चस्पा की जाएगी। इसके अलावा 6 से 10 जनवरी तक सभी विभागों की ओर से जनजागरुकता अभियान चलाया जाएगा। होर्डिंग और पोस्टर-बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अतिथि देवो भव: के तर्ज पर करेगा काम - प्रकाश जायसवाल
बंद होंगे अवैध कट
एडीएम ने राजमार्गों पर अवैध कट को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए। दरअसल, अवैध कट के चलते अक्सर भीषण हादसे होते हैं। ऐसे में प्रशासन ने इन्हें बंद कराने का निर्णय लिया है। लोगों को घूमकर जाना होगा, लेकिन दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
यह भी पढ़ें: यह दावा कि महाकुंभ की भूमि वक्फ बोर्ड की है, सनातनी हिंदुओं की आस्था पर हमला करने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास है!
No comments:
Post a Comment