Latest News

Tuesday, January 21, 2025

आबकारी मंत्री ने वाराणसी और मिर्जापुर मंडल के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

वाराणसी: प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने आज सर्किट हाउस में वाराणसी और मिर्जापुर मंडल के आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित राजस्व लक्ष्य को समय पर पूरा किया जाए और किसी भी शिकायत मिलने पर त्वरित जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।


यह भी पढ़ें: कैण्ट स्टेशन के सामने नाइट मार्केट के स्थान पर होगा सौन्दर्यीकरण

मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि प्रदेश में अवैध मदिरा का प्रवेश हर कीमत पर रोका जाना चाहिए। उन्होंने ओवर रेटिंग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके अनुसार, यदि किसी दुकान पर ओवर रेटिंग की शिकायत मिली, तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी दुकान का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने बैठकों से अनुपस्थित रहने पर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिये

आबकारी मंत्री ने मिलावट की किसी भी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा। उन्होंने सभी दुकानों पर पॉश मशीनों का संचालन सुनिश्चित करने और मदिरा की बिक्री को स्कैनिंग के माध्यम से पूर्णता तक पहुंचाने का निर्देश भी दिया।

मंत्री ने अवैध शराब के उत्पादन एवं बिक्री की घटनाओं को समाप्त करने के लिए अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही करने की सलाह दी और दूसरे प्रदेशों से शराब की तस्करी को रोकने के लिए टोल टैक्स प्लाजाओं पर रोड चेकिंग करने का भी सुझाव दिया।

यह भी पढ़ें: एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी ने महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध तथा उनसे जुड़े कानूनों के बारे में दी जानकारी

बैठक में वाराणसी जोन के संयुक्त आबकारी आयुक्त, उप आबकारी आयुक्त एवं जिला आबकारी अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस बैठक का उद्देश्य आबकारी विभाग की कार्य प्रणाली में सुधार और अनुशासन को बढ़ावा देना है, जिससे शुद्ध और अनियंत्रित मदिरा बिक्री पर काबू पाया जा सके। आबकारी मंत्री की इस पहल से उम्मीद जताई जा रही है कि न केवल राजस्व लक्ष्यों को पूरा किया जाएगा, बल्कि प्रदेश में शराब के अवैध कारोबार पर भी प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: सामुदायिक शौचालय के लिए लगा सबमर्सिबल बना सिंचाई का साधन

No comments:

Post a Comment