वाराणसी: महाकुंभ के पलट प्रवाह का असर बढ़ने लगा है और श्रद्धालुओं की संख्या में पहले दिन से चार गुना इजाफा हुआ है। ट्रेन और बसों के अलावा निजी वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ गई है। केवल यूपी ही नहीं गैर प्रदेशों से भी आने वाले वाहन जाम का सबब बन रहे हैं। कई इलाकों में जाम के बाद पुलिस ने कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शहरी क्षेत्र में मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया है। तय किया दिन में किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं आने दिया जाएगा ।
यह भी पढ़ें: खराब मौसम के कारण स्पाइस जेट का विमान वाराणसी डायवर्ट, 1.30 घंटे बाद दरभंगा हुआ रवाना
बुधवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने महाकुम्भ-2025 के मद्देनजर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत अस्थायी पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया। सीपी ने बताया कि अब पिछले दिनों से सड़कों पर बाहरी गाड़ियां 3 से 4 गुना बढ़ गयी है, जिसके चलते जाम के हालात बन जा रहे हैं। DCP ट्रैफिक के साथ तय किया कि सभी बड़ी गाड़ियां, बसें, ट्रैवलर अखरी चौकी पर बनी पार्किंग में ही खड़ी की जाएगी। बाहर की छोटी गाड़ियों को संपूर्णानंद विश्व विद्यालय की पार्किंग में पार्क किया जाएगा। निर्देशित किया कि सभी माल-वाहक गाड़िया (छोटी व बड़ी) दिन में शहर क्षेत्र में प्रवेश न करें। बाहर से आने वाले वाहन अंदर नहीं जाएंगे।
निरीक्षण के दौरान पार्किंग स्थलों के निकट वाहनों की चेकिंग कराने और पार्किंग स्थलों पर हेल्प डेस्क बनाने के लिए निर्देशित किया । कैण्ट रेलवे स्टेशन, रोडवेज, सम्पूर्णानन्द पार्किंग, सिगरा, रथयात्रा, भेलूपुर, लंका, मालवीय चौराहा, नरिया, डीएलडब्लू, मण्डुवाडीह चौराहा आदि स्थलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश कुमार पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक्त और थाना प्रभारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: एससीआर की तर्ज पर प्रयागराज-चित्रकूट और वाराणसी के लिए बनेंगे दो नये डेवलपमेंट रीजन
No comments:
Post a Comment