Latest News

Friday, January 17, 2025

मथुरा में पुलिस और डाकुओं के बीच हुई मुठभेड़, इनामी डकैत कैलाश पारदी गिरफ्तार

मथुरा: उत्तर प्रदेश की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपए का इनामी डकैत कैलाश पारदी को मथुरा में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एक मुठभेड़ के दौरान हुई, जिसमें कैलाश के पैर में गोली लगी।


यह भी पढ़ें: वाराणसी विकास प्राधिकरण में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

सूत्रों के अनुसार, कैलाश पारदी पर आरोप है कि उसने 28 जून 2023 को कन्नौज में इत्र व्यवसायी के घर डकैती की थी, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण, सात लाख रुपए और एक लाइसेंस प्राप्त रिवॉल्वर लूटे गए थे। इस वारदात के बाद से ही वह फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती थी।

यह भी पढ़ें: अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने किया पीएचसी चिरईगांव का निरीक्षण

मुठभेड़ के दौरान, कैलाश के पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि कैलाश पारदी मूल रूप से मध्य प्रदेश के गुना का निवासी है और वह लूट और डकैती का एक संगठित गिरोह चला रहा था।

यह भी पढ़ें: वाराणसी विकास प्राधिकरण ने आर्किटेक्ट को दी सख्त चेतावनी

गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने कैलाश पारदी की आपराधिक प्रवृत्तियों और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए आगे की कार्रवाई शुरू की है। मुठभेड़ और गिरफ्तारी को लेकर स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है और एसटीएफ की इस कार्रवाई को सराहा जा रहा है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि समाज से अपराध का सफाया किया जा सके।

यह भी पढ़ें: हिंडनबर्ग रिसर्च का ऐतिहासिक फैसला, कारोबार बंद करने की घोषणा

No comments:

Post a Comment