Latest News

Thursday, January 2, 2025

बदायूं में ई-रिक्शा चालक ने आत्मदाह का किया प्रयास, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

बदायूं: एक ई-रिक्शा चालक ने पुलिस की लापरवाही के खिलाफ आत्मदाह का प्रयास किया है। घटना बुधवार को एसएसपी कार्यालय के पास हुई, जहां गुलफाम नामक युवक ने खुद को आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग को बुझाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।


यह भी पढ़ें: महापौर ने पुलिस प्रशासन को सौंपा निःशुल्क 6 गोल्फ कार्ट

गुलफाम ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले किसी ने उसके ई-रिक्शा और 2,200 रुपये छीन लिए थे, लेकिन जब उसने मामले की शिकायत करने के लिए पुलिस थाने का दरवाजा खटखटाया, तो FIR दर्ज नहीं की गई। इसके अलावा, उसने दावा किया कि एक पुलिस अधिकारी ने उसे डोडा लगाकर जेल भेजने की धमकी भी दी थी, जिससे वह तनाव में आ गया था।

यह भी पढ़ें: बिजली के निजीकरण के विरोध में बनारस के बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर मानव श्रृंखला बना कर काला दिवस मनाया

पुलिस ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि गुलफाम के खिलाफ उसकी महिला रिश्तेदार द्वारा एक दिन पहले ही FIR दर्ज कराई गई थी, जिससे उसका मानसिक स्थिति पर असर पड़ा हो सकता है। यह घटना स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है और यह दर्शाती है कि पीड़ितों की समस्याओं का समाधान कैसे किया जा रहा है। मामले में आगे की जांच की आवश्यकता है, ताकि सुधार के उपाय किए जा सकें और नागरिकों को सुरक्षा का विश्वास दिलाया जा सके।

यह भी पढ़ें: डबल इंजन सरकार उ0प्र0 को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री

No comments:

Post a Comment