कानपुर: कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ऑटो चालक राकेश सोनी ने यातायात पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर जिले के डीएम को पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने गणतंत्र दिवस के दिन इच्छामृत्यु की अनुमति की गुहार लगाई थी।
राकेश सोनी के इस पत्र ने प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। उनके दुखदायी अनुभव को समझते हुए, कानपुर के जिलाधिकारी ने राकेश सोनी को सम्मानित करने का निर्णय लिया। डीएम ने राकेश को 26 जनवरी को शहर के परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।
यह भी पढ़ें: मुठभेड़ में ढेर हुआ 50 हजार का इनामी नईम बाबा, एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या में था आरोपित
राकेश सोनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने अनुभव साझा किया और बताया कि डीएम का यह कदम उनके लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है। उन्होंने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस तरह की सम्मान मिल सकता है। यह मेरे लिए एक नई उम्मीद का संकेत है।"
यह भी पढ़ें: चिरईगांव विकास खंड में लगा आरओ महीनों से खराब है, फरियादी पानी के लिए परेशान
इस कदम से न केवल राकेश सोनी को सम्मान मिला है, बल्कि यह एक संदेश भी है कि समाज में हर व्यक्ति की आवाज़ महत्वपूर्ण है और प्रशासन को आम लोगों की समस्याओं का संज्ञान लेना चाहिए। इस मामले ने कानपुर की स्थानीय खबरों में काफी चर्चा पैदा की है और लोग इस पहल को सकारात्मक रूप में देख रहे हैं। गणतंत्र दिवस समारोह में राकेश सोनी की उपस्थिति सभी के लिए एक नई प्रेरणा बन गई है।
यह भी पढ़ें: अर्दली बाजार चौकी क्षेत्र में शोर से परेशान मरीज, पुलिस से कार्यवाही की मांग
No comments:
Post a Comment