Latest News

Monday, January 13, 2025

हरदोई में महिला सिपाहियों को ब्लैकमेल करने वाला सिपाही निलंबित

हरदोई: एक सिपाही की गैर-जिम्मेदाराना हरकत ने पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया है। बैंक लोन की किस्त नहीं चुकता कर पाने की वजह से उसने छह महिला सिपाहियों को अश्लील फोटो भेजकर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।


यह भी पढ़ें: गंगा नदी में एक ही परिवार के चार लोग डूबे... दो की मौत, एक की तलाश जारी

इनमें से एक महिला सिपाही ने घटना की शिकायत करते हुए साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। जांच के दौरान, आरोपित सिपाही का नाम विनय कुमार सामने आया, जो कासिमपुर थाने में तैनात था। जानकारी के अनुसार, विनय कुमार ने महिला सिपाहियों को धमकी दी थी कि यदि उन्हें पैसे नहीं दिए गए, तो वह उनकी फोटो साझा कर देगा।

यह भी पढ़ें: चमत्कार करने के करीब इसरो; 'हैंडशेक' के लिए तीन मीटर करीब आए दोनों सैटेलाइट, अब डॉकिंग की तैयारी

विनय कुमार, जो गोंडा जिले का निवासी है, ने पुलिस को बताया कि वह बैंक से लोन के भुगतान में कठिनाई का सामना कर रहा था, जिसके चलते उसने यह गलत कदम उठाया। इस गंभीर मामले की जानकारी मिलते ही एसपी नीरज कुमार जादौन ने उसे तुरंत निलंबित कर दिया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें: पुत्र को पिता ने सुसाइड नोट भेज किया आत्महत्या

इस मामले में पुलिस विभाग ने एक नई पहल की है। सभी पुलिस कर्मियों के मोबाइल फोन में ई-साक्ष्य एप डाउनलोड कराया गया है। अब पुलिसकर्मी घटनास्थल पर ही फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे, जिससे साक्ष्य जुटाने में कोई देरी नहीं होगी। एसपी ने बताया कि यह नई व्यवस्था जांच को सुदृढ़ बनाएगी और पीड़ितों को न्याय दिलाने में मदद करेगी।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ-2025 के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मंडलायुक्त और जिलाधिकारी के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर और कैंट रेलवे स्टेशन का दौरा किया

पुलिस विभाग के इस कदम से उम्मीद है कि भविष्य में ऐसे मामलों में तेजी से कार्रवाई की जा सकेगी और सार्वजनिक विश्वास को फिर से स्थापित किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने 100 बसों को दी हरी झंडी, महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आवागमन में होगी सुविधा

No comments:

Post a Comment