अयोध्या: मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी। कांग्रेस ने इस सीट पर सपा के उम्मीदवार का समर्थन किया है। इस संबंध में पार्टी नेताओं को निर्देश दे दिए गए हैं। कांग्रेस ने इसके पहले नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में भी भाग नहीं लिया था। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हमने भाजपा को हराने के लिए सपा का समर्थन किया है। मिल्कीपुर में पांच फरवरी 2025 को मतदान होगा। वहीं आठ फरवरी 2025 को मतगणना होगी। मिल्कीपुर में चुनाव का एलान होने के साथ ही यूपी में सियासी पारा गर्म होने लगा है।
यह भी पढ़ें: प्रदेश के बाकी हिस्सों की तरह बनारस के भी बिजली कर्मचारियों ने बिजली के निजीकरण के खिलाफ विरोध दिवस मनाया
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अयोध्या की मिल्कीपुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा मंगलवार को कर दी गई। आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक मिल्कीपुर में 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। बता दें कि मिल्कीपुर से सपा विधायक अवधेश प्रसाद के अयोध्या से सांसद निर्वाचित होने के बाद सीट रिक्त हुई थी।
यह भी पढ़ें: सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वाले नाविकों के नावों को किया जायेगा सीज- डॉ. एस. चन्नप्पा
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार उपचुनाव की निर्वाचन की अधिसूचना 10 जनवरी को जारी होगी, जिसके बाद नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी को होगी।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी के 'संभल में सर्जरी' वाले बयान और वक्फ दावों पर अल्टीमेटम से क्यों चिढ़े मदनी?
No comments:
Post a Comment