भदोही: पूर्व विधायक विजय मिश्र का करीबी एवं औराई ब्लॉक के पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख नंदलाल पांडेय को पुलिस ने गुरुवार को सरपतहां स्थित कलेक्ट्रेट से गिरफ्तार कर लिया। गैंगेस्टर एक्ट में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तारी से करीबियों में खलबली मच गई। पूर्व उप प्रमुख पर जमीन हड़पने से लेकर जालसाजी समेत कई मुकदमें दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी की गोली मारकर हत्या
पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि ये संगठित होकर अपने और गैंग के सदस्यों को आर्थिक भौतिक एवं अनुचित दुनियावी लाभ के लिए साजिश के तहत धोखाधड़ी कर छल पूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जीवित व्यक्ति को मृत दिखा जमीन का फर्जी तरीके से वरासत कराकर करते थे। इस पर कुछ महीने पूर्व सभी सदस्यों पर जालसाजी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पहली जनवरी को गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें: फूलपुर पुलिस ने अवैध गांजा के साथ अभियुक्त खुर्शीद उर्फ लाला को किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि गुरुवार को पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख नंदलाल पांडेय किसी मुकदमे की तारीख देखने न्यायालय पहुंचे थे। इस बीच, पहले ही ताक में रही गोपीगंज पुलिस ने उन्हें कलेक्ट्रेट गेट के पास से ही धर दबोचा। गिरफ्तारी टीम में संतोष कुमार सिंह, दिनेश कुमार, गोविंद सिंह यादव, मनोज यादव, गुफरान अहमद, रामविलास यादव आदि रहे।
यह भी पढ़ें: शराब पीने से मना किया तो भड़के युवक ने भाजपा विधायक पर किया फायरिंग, बाल-बाल बचे
No comments:
Post a Comment