Latest News

Thursday, January 16, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सोनभद्र और वाराणसी दौरा, सिलसिलेवार बैठकों और निरीक्षण की तैयारी

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सोनभद्र से लौटकर सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इसके साथ ही, वह काशी में रातभर प्रवास भी करेंगे। इस दौरान, मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।


यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप मालिकों के लिए डीएम वाराणसी के सख्त निर्देश, आरटीओ विभाग ने सभी मालिकों को भेजा पत्र

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम इस प्रकार है:

  • सीएम योगी दोपहर 1:35 बजे हेलीकाप्टर के जरिए पुलिसलाइन स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
  • 1:40 बजे वह उरमौरा स्थित डायट के लिए रवाना होंगे, जहां वह 1:45 बजे विधायक खेल महाकुम्भ के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • कार्यक्रम के बाद, वह दोपहर 3:20 बजे डायट से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 3:45 बजे वाराणसी पुलिस लाइन के हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
  • इसके बाद, वह सर्किट हाउस जाएंगे, जहां वह शाम 4:30 से 5 बजे तक जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

यह भी पढ़ें: गंगा में डुबकी लगाने को लेकर जितेंद्रानंद सरस्वती ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- निमंत्रण पर सवाल और अब फोटो शूट करा रहे हैं

बैठक के बाद, शाम 5 से 6:15 बजे तक मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इसके पश्चात, मुख्यमंत्री श्री काल भैरव मंदिर तथा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। 

यह भी पढ़ें: अधिकारी को मां के साथ 6 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा, 18 लाख रुपये की लगाई चपत

देर शाम, सीएम आदित्यनाथ विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे, जिसमें सड़क चौड़ीकरण परियोजना और कज्जाकपुरा आरओबी शामिल हैं। सर्किट हाउस में रात्रिविश्राम के बाद, शुक्रवार सुबह वह अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: काशी में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, डीएम, अपर पुलिस कमिश्नर ने विश्वनाथ धाम में देखी व्यवस्थाएं, दिए निर्देश

यह दौरा न केवल स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ संवाद के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह विकास परियोजनाओं की प्रगति की निगरानी के जरिए क्षेत्र में कानून व्यवस्था और विकास को सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण कदम भी है। आने वाले समय में मुख्यमंत्री की यह सक्रियता निश्चित रूप से क्षेत्र की विकास यात्रा में एक नया आयाम जोड़ने वाली है।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: काशी में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, डीएम, अपर पुलिस कमिश्नर ने विश्वनाथ धाम में देखी व्यवस्थाएं, दिए निर्देश

No comments:

Post a Comment