Latest News

Sunday, January 19, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में उन्होंने किसानों की आय बढ़ाने और पशुधन की देखभाल की दिशा में कई आवश्यक निर्देश दिए।


यह भी पढ़ें: महापौर ने 1.32 करोड़ के कार्यों का किया शिलान्यास, लोकार्पण

बैठक में मौजूद एसीएस मुख्यमंत्री एसपी गोयल और प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना संजय प्रसाद ने भी अपने विचार साझा किए। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे किसानों से हरा चारा खरीदकर गोशालाओं के लिए उपलब्ध कराएं, जिससे किसानों के आय में सुधार हो सके।

यह भी पढ़ें: वाराणसी कमिश्नरेट के ऑपरेशन चक्रव्यूह में फंसा इनामी बदमाश, पुलिस की गोली से हुआ लंगड़ा

मुख्यमंत्री ने जिलों में हरे चारे की खपत का आकलन करने के लिए अधिकारियों को अवगत कराया और सुझाव दिया कि इसके उत्पादन को बढ़ाने के लिए किसानों और एफपीओ के साथ समन्वय स्थापित किया जाए। उन्होंने गो आश्रय स्थलों में शत-प्रतिशत सीसीटीवी कैमरे लगाने, सड़क किनारे स्थित गांवों के पशुपालकों के गोवंश के गले में रेडियम पट्टी लगाने, और गर्मी एवं सर्दी से बचाव के लिए पफ पैनल की व्यवस्था करने पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें: संवासिनी रेनू की मृत्यु में मजिस्ट्रेट जांच का आदेश

सीएम योगी ने भूसे और हरे चारे के लिए वेयरहाउस बनाने के निर्देश भी दिए, खासकर मकई, ज्वार, बाजरा और बरसीम जैसे हरे चारे के लिए, जो तीन से चार महीने तक चलता है। इस कार्य की जिम्मेदारी जिलाधिकारियों को सौंपी जाएगी, ताकि इसकी नियमित मॉनीटरिंग की जा सके।

यह भी पढ़ें: जौनपुर में पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप, सिपाही को भेजा गया जेल

सीएम योगी का यह पहल न केवल पशुपालन को सुदृढ़ करेगा, बल्कि प्रदेश के किसानों की आर्थिक उन्नति की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में पाकिस्तानी महिला बनी शिक्षक, विभाग ने किया बर्खास्त

No comments:

Post a Comment