Latest News

Saturday, January 4, 2025

चौबेपुर पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

वाराणसी: एक तरफ जहाँ रोजाना चाइनीज मांझे की वजह से शहर में कही न कही कोई दुर्घटना होती रहती है. जिसमे कितने ऐसे लोगों की इस चाइनीज मांझे की वजह से जान भी चली गयी तो दूसरी तरफ अभी भी कितने लोग है जो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बिच फसे हुए है.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान RAW के नाम से कांप रहा? भारत के मोस्ट् वांटेड आतंकियों का चुन-चुनकर हो रहा सफाया

अब तो सरकार ने भी इस चाइनीज मांझे पर प्रतिबन्ध लगा रखा है लेकिन कुछ पैसे के लोभी लोगों की वजह से चोरी छुपे इस चाइनीज मांझे का धंधा चल रहा है. इसको रोकने के लिए प्रशासन लगातार मुखबिरों की सुचना पर छापे मार रही है इस तरह के धंधा करने वालों को जेल भेज रही है लेकिन फिर भी यह धंधा कम नही हो रहा है.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में चली तबादला एक्सप्रेस, IPS सरवणन टी० को काशी और नीतू कादयान वरूणा जोन के ADCP

इसी क्रम में चौबेपुर पुलिस को मुखबिर के जरिये पता चला की मुनारी बाज़ार में एक व्यापारी पतंग और प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेच रहा है जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी/ सहायक पुलिस आयुक्त विजय प्रताप सिंह ने अपनी टीम के साथ दबिश दे कर मगरहुआ निवासी अरविन्द गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. 

यह भी पढ़ें: चाइनीज मंझा बेचने वाले दुकानदारों को रंगे हाथ पकड़वाने पर एक हजार देगी राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन

अभियुक्त अरविंद गुप्ता के मुनारी बाजार स्थित दुकान से कुल 3.370 किलोग्लराम प्रतिबंधित अवैध चाइनीज मांझा बरामद हुआ. पुलिस ने अभियुक्त अरविन्द गुप्ता को धारा 125/223/293 बीएनएस व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया. इस गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी/ सहायक पुलिस आयुक्त विजय प्रताप सिंह के साथ साथ उपनिरीक्षक टुन्नू सिंह और सुरेन्द्र प्रताप यादव शामिल थे. 

यह भी पढ़ें: पीएचसी दुर्गाकुंड को मिला "कायाकल्प अवार्ड", संयुक्त प्रयास से ही मिलती है बड़ी सफलता-सीएमओ

No comments:

Post a Comment