Latest News

Monday, January 6, 2025

कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ा रही चांदा पुलिस, कड़ाके की ठंड में डीएम कार्यालय पहुंचा सिपाही!

सुल्तानपुर: चांदा थानाक्षेत्र के ग्राम रजवाडे रामपुर में अवैध निर्माण की शिकायत लेकर एक फौजी डीएम दफ्तर पहुँच गया है। आरोप इलाकाई पुलिस पर है।आरोप है कि पुलिस अपनी मौजूदगी में निर्माण करवा रही है। पीड़ित फौजी ने गावँ के विपक्षीगण पर रास्ते के विवाद को लेकर सा०वा० संख्या 1039/29 मंगेश कुमार बनाम कल्लू न्यायानय द्वारा स्थगनादेश प्रदान किया गया है। स्थगन आदेश अग्रिम तिथि 06 जनवरी 2025 तक प्रभावी है।


यह भी पढ़ें: मदनपुरा के मंदिर में पूजा-पाठ की अनुमति न मिलने पर महिलाओं ने शंखनाद कर जताया विरोध

आरोप है कि विपक्षी कल्लू व उनका परिवार अराजकतत्वों की मदद लेकर विवादित रास्ते पर निर्माण कार्य करने का नाजायज प्रयास कर रहे है। पीड़ित ने कहा कि बीते दिनांक 28 दिसंबर को जबरदस्ती हो रहे निर्माण को रोकने का प्रयास गया। जिस पर पक्षों के मध्य झगड़ा हो गया जिस पर थाने पर एफ०आई०आर० दर्ज है। इसके बावजूद भी विपक्ष इलाकाई पुलिस के सहयोग से निर्माण कर रहे है। पीड़ित ने डीएम एसपी को दरख्वात देकर कहा कि चाँदा पुलिस को अवैध कार्य/कब्जा बन्द करवाये जाने के लिए निर्देशित करने का कष्ट करें।

यह भी पढ़ें: BHU में एक ओर विदाई समारोह तो दूसरी ओर छात्रों का विरोध प्रदर्शन, तगड़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था

No comments:

Post a Comment