Latest News

Thursday, January 23, 2025

वाराणसी में जुलूस के दौरान मारपीट और तोड़फोड़ में 50 के खिलाफ केस, दुकानदार को बैट-डंडे से पीटा

वाराणसी: पांडेयपुर चौराहे के पास बुधवार दोपहर में धार्मिक जुलूस में शामिल युवकों ने विवाद के बाद लबे रोड जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की। बैट, लाठी-डंडे से दौड़ दौड़ाकर लोगों को पीटा। इससे घंटे भर अफरातफरी की स्थिति रही। कैंट पुलिस ने पांच नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मारपीट, बलवा, धमकी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।


यह भी पढ़ें: वाराणसी में माल वाहक और बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक, महाकुंभ के रिवर्स फ्लो से 4 गुना बढ़े वाहन

पुलिस के अनुसार पांडेयपुर चौराहे के पास संदीप गुप्ता और विशाल गुप्ता की शादी विवाह से संबंधित सामान तथा कॉस्मेटिक की दुकान है। बुधवार दोपहर में भक्ति नगर कॉलोनी से सैकड़ों युवकों ने गौरव जन सम्मान रैली नामक धार्मिक जुलूस निकाला था। जुलूस के दौरान लाठी-डंडा, बैट आदि लिये थे। आरोप है कि जब जुलूस चौराहे पर पहुंचा, कुछ मनबढ़ युवकों ने संदीप तथा विशाल गुप्ता की दुकान के सामने रखे सामानों को तितर-बितर कर दिया। इसे लेकर संदीप और विशाल ने आपत्ति जताई, युवकों ने विवाद कर लिया। हालांकि तब कुछ लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो गया।

यह भी पढ़ें: खराब मौसम के कारण स्पाइस जेट का विमान वाराणसी डायवर्ट, 1.30 घंटे बाद दरभंगा हुआ रवाना

जुलूस कचहरी से वापस लौटा तो मनबढ़ युवकों ने दुकानदारों से फिर से विवाद कर लिया। दुकानदारों के पक्ष से भी कुछ लोग जुट गये थे। इस दौरान जमकर मारपीट शुरू हो गई। जुलूस में शामिल युवक लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी तथा बैट से पीटने लगे। इसमें संदीप गुप्ता घायल हो गया। उसकी तहरीर पर कैंट पुलिस ने कुश चौबे, यश सिंह राजपूत, प्रभांशु सिंह, लव चौबे, वैभव राय सहित 40-50 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने शामली में अपराधियों के साथ साहसी मुठभेड़ में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए यूपी एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी

No comments:

Post a Comment