Latest News

Saturday, January 11, 2025

सीएम योगी ने 100 बसों को दी हरी झंडी, महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आवागमन में होगी सुविधा

महाकुम्भ नगर: महाकुम्भ की व्यवस्थाओं का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की विशेष शटल बसों और अटल सेवा नाम से इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 


यह भी पढ़ें: बदलते मौसम में इन्फ्लूएंजा संक्रमण से रहें सतर्क, करें बचाव- सीएमओ

महाकुम्भ में हिस्सा लेने आ रहे श्रद्धालुओं को परिवहन की बेहतर सुविधा देने के मकसद से नई बसों को परिवहन निगम के बेड़े में शामिल किया गया है। परेड क्षेत्र में 100 बसों को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दया शंकर सिंह, नन्द गोपाल नंदी और स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: आगरा पुलिस की झूठी रिपोर्ट पर हाईकोर्ट का कड़ा एक्शन, चार पुलिसकर्मी निलंबित

मार्ग की सुंदरता देख अभिभूत हुए सीएम योगी, पैदल चलकर लिया अहसास

प्रयागराज दौरा पूरा कर जब सीएम योगी वापस एयरपोर्ट लौट रहे थे तब अचानक वह गाड़ी से उतरकर रोड पर चलने लगे। उनको उतरता देखकर सभी मंत्री और अधिकारी भी गाड़ियों से उतरकर साथ हो लिए। सीएम योगी के चेहरे के भाव स्पष्ट इशारा कर रहे थे कि वह एयरपोर्ट मार्ग की सुंदरता से प्रभावित हैं। 

यह भी पढ़ें: सांस्कृतिक धरोहर व आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक बनेगा महाकुंभ- डा. दयाशंकर मिश्र "दयालु"

उन्होंने पैदल चलकर मार्ग का निरीक्षण किया और फिर मार्ग में लगे पौधों को भी निहारा। इस दौरान उनके साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा गणतन्त्र दिवस के मद्देनजर किया रिजर्व पुलिस लाइन व यातायात लाइन का निरीक्षण, दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

No comments:

Post a Comment