वाराणसी: पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत शनिवार शाम लंका पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार करने में सफल रही, जबकि बदमाश पुलिस का चक्रव्यूह भेद पाने में असफल रहा।
यह भी पढ़ें: संवासिनी रेनू की मृत्यु में मजिस्ट्रेट जांच का आदेश
जानकारी के अनुसार, लंका और लौटूबीर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान एक लाल रंग की बाइक बिना नंबर प्लेट पर आती दिखी। जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो बाइक सवार ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद बदमाश सर्विस लेन पर भाग गया, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं।
यह भी पढ़ें: जौनपुर में पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप, सिपाही को भेजा गया जेल
पुलिस की एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी, जिससे वह बाइक समेत गिर गया। पुलिस ने उसे पकड़कर तलाशी ली, तो वह 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश विनय यादव निकला।
यह भी पढ़ें: यूपी में पाकिस्तानी महिला बनी शिक्षक, विभाग ने किया बर्खास्त
वाराणसी पुलिस ने घटना की सूचना अधिकारियों को दी और घायल बदमाश को अस्पताल भेजा। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया ताकि साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढ़ें: भारतीय रेल परिवहन संस्थान के प्रशिक्षु अधिकारियों का वाराणसी दौरा
एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ यूपी के देवरिया, जौनपुर, सुल्तानपुर और वाराणसी में कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, दुष्कर्म, गौकशी, गुंडा एक्ट और गैंगस्टर के मामले शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment