Latest News

Sunday, January 5, 2025

बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अतिथि देवो भव: के तर्ज पर करेगा काम - प्रकाश जायसवाल

वाराणसी: बैठक की अध्यक्षता करने हुए राकेश कुमार सिंह ने कमेटी के संरक्षक प्रभाकर पांडे, विनोद सिंह के मौजूदगी में कमेटी के सभी सदस्यों को नव वर्ष की कैलेंडर एवं बी टी टी ए का लोगों स्टीकर वितरण किया और सभी टांसपोटर साथी से अपील किया कि अपनी बसों पर लगाए जिससे ये प्रतीत हो कि ये कमेटी के साथ संचालित होने वाली वाहन हैं एवं वाराणसी के प्रशासन से आग्रह किया कि हम टूरिस्ट ट्रांसपोटरो को टूरिस्टों को अच्छी सुविधा देने हेतु संभव सुविधा पर विचार करें। 


यह भी पढ़ें: यह दावा कि महाकुंभ की भूमि वक्फ बोर्ड की है, सनातनी हिंदुओं की आस्था पर हमला करने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास है!

महामंत्री प्रकाश जायसवाल ने वाराणसी सहित समस्त भारत  के टूरिस्ट ट्रांसपोटरो को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी को अतिथि देवो भव के तर्ज़ पर टूरिस्टो का सहयोग करने की जरूरत हैं ताकि हमारे वाराणसी (काशी) में टूरिस्टों का निरंतर आगमन बना रहे। और हम सभी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर का व्यवसाय यथा स्थिति चलती रहे बैठक में मुख्य रूप से राकेश सिंह, प्रभाकर पांडे, विनोद सिंह, प्रकाश जायसवाल, गौरव सिंह पिंटू श्रीवास्तव, हर्षवर्धन सिंह, सुरेंद्र, रोहित सिंह, टी सी आई ग्रुप, अज्जू सिंह, बदरू भाई, विकास नीलकमल सहित तमाम ट्रांसपोर्टर साथी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: एनडीआरएफ ने काशी के ललिता घाट पर किया मॉक ड्रिल

No comments:

Post a Comment