Latest News

Monday, January 13, 2025

मिल्कीपुर में किसी प्रत्याशी को गुपचुप समर्थन कर सकती है बसपा

लखनऊ: बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती 15 जनवरी को अपने जन्मदिन के बाद मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर रणनीति तय करेंगी। बता दें, बसपा मिल्कीपुर उपचुनाव नहीं लड़ रही है। ऐसे में पार्टी समर्थक किस दल को वोट करें, इस बारे में बसपा सुप्रीमो संकेत दे सकती हैं। 


यह भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी में जिलाध्यक्षों में होगी बदलाव की संभावना, मकर संक्रांति के बाद आएगी सूची

इस बाबत उन्होंने 16 जनवरी को पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है जिसमें सदस्यता अभियान, संगठन के विस्तार, कैडर कैंप और पार्टी के साथ मुस्लिमों, ब्राह्मणों एवं अन्य वर्गों को जोड़ने के अभियान की समीक्षा होगी।

यह भी पढ़ें: UPCM योगी आदित्यनाथ का 'जनता दर्शन': गोरखनाथ मंदिर में सुनवाई, अधिकारियों को दिए निर्देश

पार्टी बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाएग। देशभर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसकी तैयारी कर ली है। जिलों में विचार गोष्ठियां होंगी। बसपा सुप्रीमो अपने जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों के नाम पर संदेश भी जारी करेंगी जिसमें दिल्ली चुनाव को लेकर भी अहम घोषणाएं की जा सकती हैं। 

यह भी पढ़ें: UPSTF को मिली बड़ी सफलता: नकल करते हुए साल्वर गैंग के 2 अभियुक्त गिरफ्तार

दिल्ली में बसपा अकेले दम पर विधानसभा चुनाव लड़ रही है। बसपा सुप्रीमो ने दिल्ली चुनाव की कमान अपने भतीजे एवं पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को सौंप रखी है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड के पौड़ी में हादसा...खाई में गिरी श्रीनगर के लिए निकली बस

No comments:

Post a Comment