वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र के लाैटूवीर पुलिया के पास ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग के दौरान 25 हजार के इनामी विनय यादव को गिरफ्तार किया है। उसके दाहितने परै में गोली लगी है। विनय के पास से पुलिस को 12 बार का एक देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस मिले हैं।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक
एडीसीपी काशी जोन सर्वणन टी. के अनुसार, इसके पहले बदमाश को रोकने की कोशिश की गई तो उसने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई ने बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल होकर वह जमीन पर गिर गया। पास जाकर देखा गया तो उसकी पहचान विनय यादव के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें: महापौर ने 1.32 करोड़ के कार्यों का किया शिलान्यास, लोकार्पण
जानकारी के अनुसार, लंका पुलिस ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत लाैटूवीर इलाके में वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक आते दिखाई पड़ा। पुलिस को देख युवक मोटरसाइकिल से कूद सर्विस लेन की तरफ भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया तो खुद को घिरा देखकर बदमाश ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। बदमाश को इलाज के लिए बीएचयू ट्राॅमा सेंटर भेज गया। बदमाश की पहचान मिश्रपुर करीमुद्दीनपुर (गाजीपुर) के रहने वाले विनय यादव के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी कमिश्नरेट के ऑपरेशन चक्रव्यूह में फंसा इनामी बदमाश, पुलिस की गोली से हुआ लंगड़ा
मौके पर पहुंचे एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वर्ष 2022 में लंका में गोकशी का मुकदमा दर्ज हुआ था। उसी मामले में आरोपी 25 हजार का इनामी था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी गायब चल रहा था। देवरिया, जौनपुर, गाजीपुर, सुल्तानपुर सहित वाराणसी में कुल 11 मुकदमें दर्ज हैं। ये मामले हत्या के प्रयास, दुष्कर्म, गैंगेस्टर सहित गोकसी से जुड़ हुए हैं।
यह भी पढ़ें: संवासिनी रेनू की मृत्यु में मजिस्ट्रेट जांच का आदेश
No comments:
Post a Comment