वाराणसी: मैदागिन के पास एक और पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा। नगर निगम ने इसके लिए योजना बनाई है। नगर निगम की ओर से जमीन मालिकों से बात की जा रही है। टाउनहाल पार्किंग फुल होने के बाद विकल्प के तौर पर इस पार्किंग का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे वाहन स्वामियों को सहूलियत होगी।
यह भी पढ़ें: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली; तमंचा-कारतूस बरामद
दरअसल, श्री काशी विश्वनाथ धाम के साथ ही दालमंडी, विश्वेश्वरगंज मंडी और चौक इलाका व्यापारिक गतिविधियों का हब है। यहां रोजाना हजारों की तादाद में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में टाउनहाल पार्किंग भी फुल हो जाती है। फिर लोगों को गाड़ियां खड़ा करने में तमाम तरह की दुश्वारियां झेलनी पड़ती हैं। नगर निगम के राजस्व विभाग ने चार प्रमुख स्थानों की तलाश कर ली है। गोदौलिया के साथ ही मैदागिन की तरफ से भी पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक
पार्किंग का निर्माण होने से बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय दुकानदारों और कारोबारियों को भी काफी लाभ होगा। वहीं इलाके में जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।
यह भी पढ़ें: महापौर ने 1.32 करोड़ के कार्यों का किया शिलान्यास, लोकार्पण
No comments:
Post a Comment