Latest News

Friday, January 24, 2025

प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ एसीएमओ एवं डिप्टी सीएमओ सप्ताह में 3 दिन 2 घंटे ओपीडी में देखेंगे मरीज

वाराणसी: महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश लखनऊ के दिए गये निर्देश के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा जिले के विभिन्न चिकित्सालयों में मरीज देखे जायेंगे| इसका निर्देश शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी के द्वारा जारी किया गया।


यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सीएमओ कार्यालय से निकली जन-जागरूकता रैली

उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा स्वयं तथा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं उप मुख्य चिकित्साधिकारियों द्वारा अपने प्रशासनिक दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ सप्ताह में तीन दिन यथासम्भव 02 घण्टे प्रति दिवस चिकित्सकीय कार्य किया जायेगा। जिले में कार्यरत  समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी , उप मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सप्ताह में 03 दिन 02 घण्टे हेतु ओ०पी०डी० में मरीजों का परीक्षण करते हुए चिकित्सकीय परामर्श दिये जाने के लिए विभिन्न चिकित्सालय आवंटित  किए गये हैं।

यह भी पढ़ें: ADO पंचायत ने पंचायत सहायकों को प्रतिदिन आय-जाति, निवास प्रमाणपत्र बनाने का दिया लक्ष्य

सीएमओ ने बताया कि मेरे द्वारा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड, चौकाघाट एवं शिवपुर, डॉ संजय कुमार राय के द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुरा, भेलूपुर एवं एसवीएम चिकित्सालय भेलूपुर, डॉ एसएस कनौजिया के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर, डॉ एके मौर्या के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, सारनाथ एवं चौकाघाट, डॉ राजेश प्रसाद के द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मडुआडीह एवं दुर्गाकुंड, डॉ हरिश्चंद्र मौर्या के द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडेयपुर, अर्दली बाज़ार एवं शिवपुर, डॉ पीयूष राय के द्वारा टीबी यूनिट कबीरचौरा, डॉ. वाईबी पाठक के द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदुआडीह, बजरडीहा एवं दुर्गाकुंड तथा डॉ अमित सिंह के द्वारा टीबी यूनिट कबीरचौरा में प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक विभिन्न कार्य दिवसों में चिकित्सीय परामर्श दिए जायेंगे.

यह भी पढ़ें: आयुष मंत्री ने महाकुंभ- 2025 में आयुष विभाग द्वारा स्थापित शिविरों का स्थलीय निरीक्षण किया

No comments:

Post a Comment