Latest News

Friday, January 17, 2025

अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने किया पीएचसी चिरईगांव का निरीक्षण

चिरईगांव: अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा० नीता कुलश्रेष्ठ ने गुरुवार को दोपहर बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरईगांव का निरीक्षण किया।


 
निरीक्षण के समय प्रसव कक्ष में पहुंची तो वहां तैनात स्टाफ नर्स अलका पाण्डेय अनुपस्थित मिली।इसके बाद प्रसव हेतु आने वाली गर्भवती महिलाओं के विवरण अंकित करने वाले बीएसटी फार्म के बारे में पूछी।मौके पर उपस्थित पीएचसी प्रभारी डा०मनोज कुमार वर्मा ने भी अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि यह स्टाफ नर्स ही बता पायेगी।


सुबह सात बजे हुए प्रसव वाली महिला को पूर्वान्ह ग्यारह बजे ही डिस्चार्ज कर दिये जाने को गंभीरता से लिया और बोली यह घोर लापरवाही है और कहा तुम यहां क्या देख रहे हो। स्टाफ नर्स से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगकर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दी।स्टाफ नर्स की तैनाती के बारे में भी पूछी।


अपर निदेशक ने दवा वितरण,दवा स्टाक रजिस्टर, वाररूम, वैक्सीन के कोल्डचेन मेंटेन करने के लिए जनरेटर आदि की व्यवस्था के बारे में भी पूछी।पीएचसी पर साफसफाई ठीक नहीं होने पर नाराजगी जाहिर किया। एआरओ कर्णिका सिंह से सीएचओ की मानिटरिंग आदि के बारे में भी पूछी। एआरओ ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाती है।कुछ सीएचओ कैमरा बंद कर देते हैं।उन लोगों का जनवरी माह का मानदेय रोकने हेतु लिखा गया है। पीएचसी प्रभारी ने स्टाफ नर्स को स्पष्टीकरण देने के लिए पत्र जारी किया है।


आयुष्मान आरोग्य मंदिर पियरी का भी किया निरीक्षण
अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा० नीता कुलश्रेष्ठ ने पियरी में बने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भी निरीक्षण किया।वहां तैनात सीएचओ रोमा प्रजापति से आने वाले मरीजों व उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।रजिस्टर को व्यवस्थित ढंग से रखने को कहा। वहां साफसफाई के व्यवस्था देख खुशी जाहिर की। उसके बाद एएनएम सेंटर पर पहुंची। वहां ताला लटक रहा था। एएनएम क्षेत्र में टीका करने गयी थी। 


ग्रामप्रधान प्रतिनिधि शत्रुघ्न सिंह ने सफाईकर्मी को भेजकर चाभी मंगवाया।तब ताला खुला। वहां सूखा,गीला कचरा रखने हेतु डस्टबिन रखने के निर्देश दिये। ग्रामप्रधान प्रतिनिधि ने एएनएम को हटाने के लिए अपर निदेशक से मांग की।जिस उन्होंने कहा कि सीएमओ से बात करेगें।

No comments:

Post a Comment