Latest News

Friday, January 17, 2025

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण पर की गई कार्रवाई

वाराणसी: उपाध्यक्ष के निर्देश के अनुसार, वाराणसी विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने वाराणसी के जोन-5 में अवैध निर्माण के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है।


यह भी पढ़ें: VDA उपाध्यक्ष द्वारा अवर अभियंता को कारण बताओ नोटिस किया जारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड-मुगलसराय के अंतर्गत गुरुदीप पाल के मौजा - गोधना में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण किए जा रहे थे। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि निर्माणकर्ता ने पीलर खड़े करते हुए सरियों एवं सटरिंग का कार्य किया था, जो कि उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-27, 28 (i) एवं 28 (ii) का उल्लंघन था।

यह भी पढ़ें: रोहनिया विधायक ने 190.26 लाख की लागत की स्वीकृत कुल 12 परियोजनाओं के 21 कार्यो का किया भूमि पूजन

इस मामले में, निर्माणकर्ता द्वारा बेसमेंट पर पीलर खड़े करने के बाद, उन्हें नोटिस जारी कर अनाधिकृत निर्माण को सील कर दिया गया। इसके साथ ही, यह निर्माण कार्य थाना -अलीनगर की सतत निगरानी में सौंप दिया गया है। इस कार्रवाई में जोनल अधिकारी सिंह गौरव जय प्रकाश और अभियंता अशोक यादव ने सक्रिय भागीदारी की।

यह भी पढ़ें: मथुरा में पुलिस और डाकुओं के बीच हुई मुठभेड़, इनामी डकैत कैलाश पारदी गिरफ्तार

उपाध्यक्ष ने आम जन मानस से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना न करें। अन्यथा, प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें: वाराणसी विकास प्राधिकरण में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

No comments:

Post a Comment