लखनऊ: प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्री प्रभार), खाद्य सुरक्षा एवं औषिधि प्रशासन (एम0ओ0एस0) डॉ0 दयाशंकर मिश्र दयालु बुधवार को देर शाम प्रयागराज के महाकुंभ-2025 में आयुष विभाग द्वारा लगाए गए पंडालों का स्थलीय निरीक्षण किए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि महाकुंभ में आए हुए श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने राजकीय आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक शिविर का स्थलीय निरीक्षण करते हुए चिकित्सक एवं दवाइयों की उपलब्धता के विषय में जानकारी प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें: छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू
डॉ दयालु ने योग शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि योग हमारे शरीर का अभिन्न हिस्सा है। योग दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। निरोग व्यक्ति ही देश निर्माण में अपना श्रेष्ठतम योगदान दे सकता है। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को योग तथा आयुर्वेद अपनाने के लिए जागरूक करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में 24 बीघे की अवैध प्लाटिंग पर वीडीए ने की बड़ी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि योग केवल शरीर को मोड़ने और खींचने का अभ्यास नहीं है, यह उस शांति को पाने का माध्यम है जिसे हम रोजमर्रा की भागदौड़ में खो देते है। आयुष मंत्री ने कहा कि महाकुंभ प्राचीन धरोहर व आस्था का प्रतीक बनें, ऐसा प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्सालय से श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें: उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण
No comments:
Post a Comment