Latest News

Friday, January 24, 2025

ADO पंचायत ने पंचायत सहायकों को प्रतिदिन आय-जाति, निवास प्रमाणपत्र बनाने का दिया लक्ष्य

वाराणसी: विकास खण्ड चिरईगांव के ग्रामपंचायतों में तैनात पंचायत सहायकों को प्रतिदिन आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र और निवास प्रमाणपत्र बनवाने हेतु आवेदकों का फार्म भरना अनिवार्य है।


यह भी पढ़ें: आयुष मंत्री ने महाकुंभ- 2025 में आयुष विभाग द्वारा स्थापित शिविरों का स्थलीय निरीक्षण किया

इस बाबत सहायक विकास अधिकारी पंचायत चिरईगांव कमलेश कुमार सिंह ने गुरुवार को पतेरवां और बनकट में 30-30 पंचायत सहायकों की बैठक कर उनके कार्यों का समीक्षा किया।

यह भी पढ़ें: छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

सहायक विकास अधिकारी पंचायत चिरईगांव कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी पंचायत सहायकों को प्रतिदिन कम से कम दो आवेदन आय-जाति, निवास प्रमाण पत्र भरने हैं। 

यह भी पढ़ें: वाराणसी में 24 बीघे की अवैध प्लाटिंग पर वीडीए ने की बड़ी कार्रवाई

इसके साथ ही गांवों में शौचालय के रेस्ट्रोफिडिंग, जीरो पावर्टी आदि से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर करना है। जिन गांवों में नेट कनेक्शन धन के अभाव में नहीं है या बंद है। उसे सचिव प्रशासनिक मद से लगवायेंगे।

यह भी पढ़ें: उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण

No comments:

Post a Comment