वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन एवं एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी ने पुलिस लाइन यातायात सभागार में SPEL Programme 2.0 के अंतर्गत छात्र/छात्राओं को महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों व साईबर क्राइम,फ्रॉड व उनसे बचने के उपायों के बारे में विस्तार से छात्र- छात्राओं को किया गया जागरूक |
यह भी पढ़ें: सामुदायिक शौचालय के लिए लगा सबमर्सिबल बना सिंचाई का साधन
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय निर्देशन में चलाए जा रहे हैं 30 दिवसीय Student Police Experiential Learning (SPEL) Programme 2.0 के अंतर्गत कमिश्नरेट वाराणसी में छात्र-छात्राओं को एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी के द्वारा महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध वं कानूनों के बारे में जानकारी दिया.
यह भी पढ़ें: साइबर ठगों ने इस शख्स को लगाया 80 लाख रुपये का चूना, 20 बैंक खातों में ट्रांसफर करवाए पैसे
साथ में छात्र-छात्रों की संज्ञानात्मक व लोक कौशल सुधार हो साथ ही साथ वे कानून व आपराधिक प्रक्रिया, दहेज उत्पीड़न,दहेज हत्या,घरेलू हिंसा,बाल विवाह निषेध अधिनियम व संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों,समानता के अधिकारों ,साइबर क्राइम, कानून व्यवस्था, आपराधिक अनुशासन इत्यादि विषयों के बारे में जानकारी दिया.
यह भी पढ़ें: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली; तमंचा-कारतूस बरामद
No comments:
Post a Comment